साल का आखिरी सूर्यग्रहण शुरू, जानिए कब तक है ग्रहण
देहरादून | साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज 25 अक्तूबर अब से कुछ ही समय मे शुरू हो गया है , सूर्य ग्रहण की वजह से उत्तराखंड में भी इसका प्रभाव पड़ने वाला है। आखिरी सूर्यग्रहण को लेकर गांव से लेकर शहर तक हर जगह लोगों में खासी उत्सुकता देखी जा रही है। यह सूर्य ग्रहण भारत के कई इलाकों में दिखेगा, ग्रहण का सूतक काल भी प्रभावी हो गया है। सूतक काल के दौरान चारों धामों के कपाट बंद रहेंगे। इस बार सूर्य ग्रहण को लेकर गोवर्धन पूजा की तारीख में भी बदलाव हुआ है, ग्रहण पर ऐसा संयोग 27 साल बाद देखने को मिल रहा है। यह ग्रहण भारतवर्ष सहित मध्य पूर्व, पश्चिम एशिया आदि स्थानों पर दिखाई देगा। इसका सूतक प्रभाव प्रात: काल इसी दिन 4:28 बजे से शुरू हो जाएगा। सूर्यग्रहण क्रांति मालिन्य के साथ दोपहर 2:28 बजे से शुरू हो गया , और शाम 4:28 बजे स्पर्श होगा। शाम 5:29 बजे सूर्यास्त के साथ ग्रहण समाप्त हो जाएगा।