8 नवंबर को चंद्र ग्रहण, सूतक और ग्रहण काल में न करें ये काम, जानिए खबर
यह चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार, 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शाम 7 बजकर 27 बजे तक लगेगा जो कि भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा | सूतक और ग्रहण काल में पूजा वर्जित होती है | इसलिए इस दौरान घर में या मन्दिर में पूजा न करें | बल्कि भगवान का ध्यान करें | मान्यताओं के अनुसार सूतक और ग्रहण काल के दौरान भोजन, नाश्ता, फल आदि का सेवन न करें और नहीं कुछ पेय पदार्थ लें | सूतक काल और ग्रहण लगने के पहले भोजन आदि खाद्य पदार्थों में तुलसी की पत्ती डालकर रखें | मान्यता है कि खाद्य पदार्थों में तुलसी की पत्ती डालकर रखने उन्हें ग्रहण किया जाता है |