मानवाधिकार संगठन ने राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बल्लूपुर चौक स्थित मोंटू गुप्ता म्यूजिकल एकेडमी में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने की। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन 1994 में उत्तराखंड आंदोलन के सूत्रधार अनिल वर्मा सहित उत्तराखंड में नींव के पत्थर समान के सफल कार्यक्रम के समान अपनी भूमिका का निर्वाह करने वाले महिला व पुरुषों को सामान्य उत्तराखंड विभूषण प्रदान करके सम्मानित करके सम्मानित किया गया। जो राज्य आंदोलनकारी सम्मानित किए गए उनमें अनिल वर्मा, सुभाष बड़थ्वाल, उषा नेगी, रविंद्र जुगरान, दुर्गा वर्मा, अव्वल सिंह नेगी, माणिक निधि शर्मा, विजय प्रताप, हेमंत मंजखोला, राकेश मंजखोला, वेदानंद कोठारी, राजीव तलवार, पुष्पलता सिलमाड़ा, कुसुम लता शर्मा, पूनम नौटियाल, अंबुज शर्मा, संदीप पटवाल, हरिओम ओमी आदि शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सविता कपूर ने कहा कि मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के सभी पदाधिकारियों को इस नेक कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी कि आपके संगठन द्वारा आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाना बहुत गर्व की बात है। उत्तराखंड आंदोलनकारियों के संघर्ष के कारण ही आज हम उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर के संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के अटूट संघर्ष के बाद हम उत्तराखंडवासी गर्व करते हैं कि इतने जुल्म सहकर हमारा यह उत्तराखंड बना है जिसमें सभी आंदोलनकारियों ने जान की परवाह ना करते हुए संघर्ष किया है, मैं सभी आंदोलनकारियों को नमन करता हूं। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीना बहुगुणा के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष मधु सचिन जैन ने सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मोंटू गुप्ता द्वारा गणेश वंदना एवं देशभक्ति गीतों से सबका मन मोह लिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अमित अरोड़ा, पुष्पा बड़थ्वाल, बीना जैन, मंजू शर्मा ,दिनेश शर्मा, राजकुमार तिवारी, गीता वर्मा, पूनम मशीह, सारिका चौधरी, एसपी सिंह, विशंभर नाथ बजाज, सुनील अग्रवाल, एससी सतपति, अर्चना आनंद आदि लोग मौजूद रहे।