फुटबाल प्रतियोगिता : बागेश्वर टीम ने जीता मैच
उत्तरकाशी। राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बागेश्वर टीम ने जीता। चार-दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 9 जनपदों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का समापन 25 नवंबर को होगा। मनेरा स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक चौहान ने कहा कि उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सरकार खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पिथौरागढ़ व बागेश्वर के बीच खेला गया। इसमें बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 5-0 से हराया। बागेश्वर की और से ज्योति ने तीन गोल, कोमल व मुस्कान ने एक-एक गोल किए। दिन का दूसरा मैच स्पोर्ट्स हॉस्टल उत्तरकाशी व अल्मोडा़ के बीच खेला गया। इसमें उत्तरकाशी ने अल्मोड़ा को 6-0 से हराया। उत्तरकाशी की ओर से नीतिका ने दो गोल, लबली, नेहा, मोनिका, आंकाषा ने एक-एक गोल किया। तीसरा मैच चमोली व नैनीताल के बीच हुआ जो ड्रा रहा। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, जिला होम्योपैथिक अधिकारी पमिता उनियाल, जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिंजोला, विजयपाल मखलोगा, राजीव बहुगुणा, मनोज चौहान, अभिषेक जगुड़ी, सूरज गुसाईं, वासुदेव गुसाईं आदि उपस्थित रहे। फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, हरिद्वार, व पौड़ी सहित नौ टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। इसमें 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।