अलग अलग मामला : में चोरी की दो स्कूटी , तमंचा, कारतूस व अन्य हथियारों सहित तीन गिरफ्तार
देहरादून। घर में घुसकर दो स्कूटी चुराने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक शातिर को चुरायी गयी दोनो स्कूटी सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशे का आदी है जिसने नशापूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।जानकारी के अनुसार बीती 20 नवम्बर कोे कोतवाली ऋषिकेश में धीरज मखीजा पुत्र रविराज मखीजा निवासी जीवनी माई रोड ऋषिकेश द्वारा तहरीर देकर बताया गया था कि 18 नवम्बर की रात मेरे निवास स्थान पर खड़ी दो होंडा एक्टिवा स्कूटी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरो की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीते रोज एक सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को आरटीओ ऑफिस से आगे हरिद्वार बाईपास रोड पर जंगल के पास से चोरी की गई एक एक्टिवा स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर जंगल से दूसरी स्कूटी को भी बरामद किया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम गगन पुत्र सुनील निवासी मॉडर्न स्कूल के पास नई जाटव बस्ती ऋषिकेश बताया। बताया कि वह नशे का आदि है जिसके चलते उसने दो स्कूटी जीवनी माई मार्ग रोड पर एक घर के अंदर से चोरी की थी। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वही एक अलग मामले में क्वांटम कॉलेज भगवानपुर के पास में फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, राड, कार व दो बाइक भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार बीती देर शाम थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि भगवानपुर टोल प्लाजा के पास छात्रों के दो गुटांे के बीच झगडा हुआ था, वह लड़के अभी क्वाण्टम कॉलेज के सामने झगड़ने वाले हैं उनके पास अवैध अस्लहे व अन्य घातक हथियार भी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो कवाण्टम कॉलेज के सामने सड़क पर कुछ लडके आपस में मारपीट कर रहे थे और एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से हाथ मे लिये हथियारो से मारपीट व तमंचांे से फायर कर रहे थे। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी हर्ष चौहान पुत्र विनय चौहान निवासी ग्राम पथरवा थाना बेहट सहारनपुर व ऋषि परिहार पुत्र महेन्द्र परिहार निवासी कंजा बाग चौराहा खटीमा उधम सिंह नगर, को एक तंमचे, कारतूस, स्टील का राड, दो बाइक व कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान मची अफरातफरी का फायदा उठाकर कुछ युवक भागने में कामयाब हुए है। बहरहाल पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।