रियलमी 10 प्रो सीरीज़ का हुआ अनावरण
देहरादून। 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड और सबसे भरोसेमंद टेक ब्रांड, रियलमी ने आज अपने लेटेस्ट यूथ फ्लैगशिप स्मार्टफोंस-रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी और रियलमी 10 प्रो 5जी के लॉन्च की घोषणा की। रियलमी 10 प्रो सीरीज़ 5जी को उत्कृष्टता के साथ बनाया गया है। इसमें अद्भुत डिस्प्ले, फ्लैगशिप कैमरा, शक्तिशाली 5जी प्रोसेसर है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें बॉक्स में रियलमी यूआई 4.0 मिलता है। अपनी नंबर सीरीज़ में नए उत्पाद के साथ रियलमी एक बार फिर यूज़र्स को ज्यादा आधुनिक व संपूर्ण अनुभव प्रदान कर रहा है, और मिड से लेकर हाई एंड सेगमेंट में अपनी पहुँच का विस्तार कर रहा है। लॉन्च के बारे में श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी, और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा कि रियलमी नंबर सीरीज़ भारत और विश्व में हमारे यूज़र्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की गई सीरीज़ है। यूज़र्स को ज्यादा आधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ हमने हमेशा नंबर सीरीज़ के हर उत्पाद में ज्यादा आधुनिक विशेषताएं प्रदान की हैं, जो अपने मूल्य वर्ग में सर्वश्रेष्ठ हैं। रियलमी 10 प्रो सीरीज़ 5जी के साथ हमारा उद्देश्य नंबर सीरीज़ में बाजार की सर्वाेत्तम विशेषताएं पेश करना और यूज़र्स को प्रीमियम फीचर्स प्रदान करना है। इन दोनों स्मार्टफोंस में फ्लैगशिप लेवल का डिस्प्ले और शक्तिशाली 5जी प्रोसेसर है, जो भारत में 5जी को जनसमूह तक पहुँचाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। हम विश्व में नंबर सीरीज़ के 50 मिलियन यूज़र्स तक पहुँच चुके हैं, जिनमें से 30 मिलियन यूज़र्स भारत से हैं, और हमारे यूज़र्स को रियलमी 10 प्रो सीरीज़ 5जी भी बहुत पसंद आएगी।’’ इस लॉन्च के बारे में, किरन थॉमस, सीईओ, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने कहा कि हम अपने मुख्य साझेदार रियलमी के साथ साझेदारी में एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। रियलमी 10 प्रो$ जैसे शक्तिशाली 5जी स्मार्टफोन की वास्तविक शक्ति का उपयोग जियो जैसे ट्रू 5जी नेटवर्क पर लिया जा सकता है। इस साझेदारी में हम यही दिखाएंगे। जियो ट्रू 5जी न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे आधुनिक नेटवर्क है। जियो ट्रू 5जी तीन फायदे प्रदान करता है।