रनिंग ट्रैक का रक्षामंत्री 14 जनवरी को करेंगे उद्घाटन, जानिए खबर
देहरादून । भारतीय सेना देहरादून के महिंद्रा ग्राउंड में देश का पहला ऑल एज ऑल वेदर रनिंग ट्रैक बनवा रही है। जिसका उद्घाटन 14 जनवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। रनिंग ट्रैक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके अलावा रक्षामंत्री प्रदेश के पहले वार मेमोरियल का भी उद्घाटन करेंगे। जिसका निर्माण कैंट क्षेत्र चीड़बाग में हो रहा है। रनिंग ट्रैक का निर्माण गढ़ी कैंट क्षेत्र जसवंत सिंह ग्राउंड (महिंद्रा ग्राउंड) में हो रहा है। उत्तराखंड सब एरिया से मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रैक में सिर्फ और सिर्फ प्लास्टिक वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। रनिंग ट्रैक को आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है ताकि सभी आयु के लोग आसानी से गर्मी, सर्दी और बरसात में इसका इस्तेमाल कर सकें। इसका सबसे ज्यादा फायदा युवाओं को होगा। बरसात में अक्सर बारिश के चलते वे अभ्यास नहीं कर पाते। इस ट्रैक पर रोजाना अभ्यास कर सकेंगे।।इस ग्राउंड में मैराथन के साथ ही अन्य आयोजन भी होंगे। ट्रैक के किनारे डिस्प्ले लगाने की योजना है ताकि दौड़ते समय पता चल सके कि कितनी दौड़ लगा ली है। डिस्पले के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने का भी प्रयास किया जाएगा ताकि वे अच्छी दौड़ कर सकें। ग्राउंड में चारों तरफ से सोलर लाइट लगाने की भी योजना है।