कोटद्वार भाबर क्षेत्र की नदियों में खुलेआम हो रहा है अवैध खस
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आरोप लगाया है कि गढ़वाल जनपद के कोटद्वार क्षेत्र की पुलिस. प्रशासन. वन विभाग और परिवहन विभाग के संरक्षण में जनपद बिजनौर के रायपुर से लेकर कोटद्वार भाबर क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला बदस्तूर चल रहा है। रायपुर से दिल्ली फार्म के रास्ते ओवर लोड डम्पर और ट्रैक्टर ट्राली दिन रात कोटद्वार भाबर स्थित आरबीएम के भंडारण मे खुलेआम आ रहे है। यही नहीं. अवैध खनन कर्ताओं के डम्पर तो एक ही रवनने में तीन तीन. चार चार खनन के ओवर लोड डम्पर कोटद्वार व अन्य स्थानों पर पर ले जाकर सरकार को प्रति माह लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे है। भाबर क्षेत्र की नदियों में शाम ढलने के बाद खनन माफियाओं द्वारा ट्रेक्टर ट्रालियां नदियों में उतारकर नदियों का सीना छलनी किया जा रहा है। खनन माफिया खुलेआम वन आरक्षित क्षेत्र से अवैध खनन से भरी ट्रेक्टर ट्राली रात के अंधेरे में लेकर जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश में योगी और उत्तराखंड में धामी के अवैध खनन पर रोक के निर्देशों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों की शह पर खनन माफिया ताक पर रख रहे हैं। खनन के धंधे से जुड़े खनन करता खुलेआम दावा कर रहे हैं कि जब मुंह खाता है तो आंखें लजाती है। हमारा कोई अधिकारी बाल नहीं उखाड़ सकता। धीरेंद्र प्रताप ने इस मामले में तत्काल अवैध खनन कर्ताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।