उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना 452 परीक्षार्थी कम हुए, जानिए खबर
उत्तरकाशी। सीमांत जनपद उत्तरकाशी में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना 452 परीक्षार्थी कम हो गए हैं। इस बार परीक्षा केंद्र भी 63 बनाए गए हैं जबकि पिछले वर्ष 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। हर्षिल परीक्षा केंद्र में सबसे कम 23 परीक्षार्थी हैं।जनपद के शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड परिषदीय परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में इस बार 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन 63 परीक्षा केंद्रों पर 9953 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल होंगे। हाईस्कूल स्तर पर 5196 व इंटरमीडिएट स्तर पर 4757 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जनपद में सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र कीर्ति राजकीय इंटर कालेज उत्तरकाशी है। यहां 592 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जबकि सबसे कम परीक्षार्थियों वाला परीक्षा केंद्र हर्षिल है। जीआईसी हर्षिल में मात्र 23 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल होंगे।