विरेन्द्र सिंह रावत ने वार्षिक महोत्सव एवं खेल दिवस का किया शुभारम्भ
ब्राइट स्पेस पब्लिक स्कूल मे 18वॉ वार्षिक महोत्सव एवं वार्षिक खेल का हुआ आयोजन
देहरादून | देहरादून के बालावाला स्थित ब्राइट स्पेस पब्लिक स्कूल मे आयोजित 18वॉ वार्षिक महोत्सव एवं वार्षिक खेल का उद्धघाटन उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबाल पूर्व खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, नेशनल फुटबाल गोल्ड मैडलिस्ट, पूर्व विधायक प्रत्याशी, इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड से सम्मानित विरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया स्कूल के छात्रों के द्वारा विभिन्न राज्यों के संस्कृतिक नृत्य का कार्यक्रम किया गया एवं बच्चों ने विभिन्न खेलो मे प्रतिभाग किया जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया, छोटे छोटे छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, सभी अभिभावक, अथितियों ने कार्यक्रम की प्रशंशा की मुख्यअथिति रावत ने छात्रों को मैडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया रावत ने कहा हार जीत मायने नहीं रखती प्रतिभाग करना ही महत्वपूर्ण होता है ज़ब तक हम हारेंगे नहीं, तब तक हम शिखेंगे नहीं इसलिए हार के बाद ही जीत होती है रावत ने कहा की अभिभावक का महत्वपूर्ण योगदान होता है अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे, फ़ास्ट फूड से दूर रखे, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करे, बच्चों को घर का बना खाना दे, मोबाइल से दूर रखे, वाट्सअप, फेसबुक, शोशल मिडिया से दूर रखे, अगर मोबाइल का उपयोग करना है तो ज्ञानवर्धक के लिए रोज एक दो घंटे ही उपयोग करे, बच्चों को जीवन मे खेलना, पड़ना दोनों को बराबर करे, ज़ब आप 12th कर ले तो कोर्स या नौकरी के लिए अच्छी तैयारी करे, स्कूल के डायरेक्टर श्री बृजेश शर्मा स्कूल के बच्चों को एक अच्छा इंसान और नागरिक बनाने मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है इसमें सभी अभिभावक को सहयोग प्रदान करना चाहिए रावत ने कहा हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए, इंसान के जीवन मे हमेशा सुख दुःख आते जाते रहते है इसलिए दुःख के समय हिम्मत से काम करना चाहिए, हौसला और जूनून हो तो हर मुश्किल को दूर किया जा सकता है, सभी को होली की ढेर सारी बधाई और शुभकामनायें दी और कहा नशे से दूर रहे शोहार्दपूर्ण होली का समारोह मनाएं, दुर्घटना से बच्चे, कार्यक्रम मे विशिष्ट अथिति के रूप मे डॉ मुकुल शर्मा, मनोज नेगी देहरादून फुटबाल एकेडमी के मैनेजर / नेशनल ब्रॉन्स मैडलिस्ट ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाया स्कूल प्रिंसिपल सपना शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पड़ी, स्टॉफ टीचर दिव्या चौहान , मानवी शर्मा , शिखा ठाकुर, सुनीता डोभाल, सिद्धांत शर्मा मैनेजर, ऋषिका शर्मा कोर्डिनेटर और हजारों की संख्या मे अभिभावक उपस्थित रहे