ऐतिहासिक : दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए 4400 सीटों पर 92 हजार स्टूडेंट्स ने किये आवेदन, जानिए खबर
नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रविवार को रोहिणी सेक्टर 18 में एक और बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस शुभारंभ किया | इसके साथ ही दिल्ली में अब एक्सीलेंस स्कूलों की संख्या 36 से बढ़कर 37 हो गई है | इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि रोहिणी का यह स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल देश के बेहतरीन स्कूलों में से एक है | इसमें उपलब्ध सुविधाएं इंफ्रास्ट्रक्चर डीपीएस, गोयनका जैसे नामी प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर है | स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस स्कूलों में बच्चों को स्पेशल सब्जेक्ट्स के अंदर 9वीं कक्षा से ही तैयार करना शुरू कर दिया जाता है | बच्चे साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथमेटिक्स की पढ़ाई के साथ स्किल्स की विशेषज्ञता हासिल करेंगे | अभी तक दिल्ली में ऐसे 37 स्पेशलाइज्ड स्कूल बनाए गए हैं | इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए लगभग 4400 सीटों पर प्रवेश पाने के लिए 92 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया हैं |