सामाजिक सेवा भाव के प्रेरणास्रोत जागो प्रमुख राकेश रंजन यादव
राकेश रंजन उर्फ़ चुन्नू यादव किसी नाम के मोहताज नहीं समाज के गरीब तबके एवं अन्य मुद्दों पर आम आदमियों का साथ देना उनके रग-रग में समावेशित है। राकेश रंजन का जन्म झारखण्ड के धनबाद में हुआ उनकी हाईस्कूल एवं इंटर की शिक्षा डीएवी कतरास में हुआ उच्चशिक्षा राकेश रंजन पत्राकारता से सम्पूर्ण किए। बचपन में ही मां का आचल उनसे दूर हो गया फिर भी अपने पिता एवं भाई-बहनों के सकारात्मक भविष्य के लिए दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते रहे चुन्नू यादव से मशहूर राकेश रंजन सामाजिक कार्यों में योगदान सराहनीय है सर्वप्रथम वह जागो नाम से सामाजिक संगठन का नीव रखा जागो सामाजिक संगठन की अगुवाई करते हुए वह देश के लिए एवं आम आदमी के साथ-साथ गरीब तपके के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए। प्रदूषण के खिलाफ जागो प्रमुख राकेश रंजन कई बार कतरास में अनशन किया। जागो संस्था ने भ्रष्टाचार राजनीतिक अपराधिकरण के खिलाफ भी मुहिम छेड़कर समाज को स्वच्छ एवं ईमानदार राजनीतिक देना उनका सराहनीय कदम रहा है इसके अलावा जागो संस्था के प्रमुख ने छाताबाद की गरीब कन्याओं का विवाह कराकर एक सामाजिक व्यक्तित्व का परिचय दिए। जन लोकपाल एवं अन्य आंदोलनों में बढ़ चढ़कर अपने आप को समावेशित करने वाले राकेश रंजन का कहना है कि वह देश को स्वराज की पटरी पर लाने के लिए हर सम्भव प्रयत्नशील रहूंगा।