सचिवालय डेंजर की 52 रनों की शानदार जीत ,वही सचिवालय ए की टीम ने जीता अपना मैच
राजेंद्र रतूड़ी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच एवं रंजन जोशी को फाइटर ऑफ द मैच का मिला खिताब
देहरादून | आज प्रथम पाली में सचिवालय डेंजरस एव सचिवालय क्लासिक के बीच मैच खेला गया | सचिवालय डेंजरस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया सचिवालय डेंजरस की तरफ से चारु गोस्वामी ने 32 रन, अमित तोमर 33 रन एवं वीरेंद्र सिंह रावत के 27 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए सचिवालय क्लासिक की ओर रंजन जोशी ने 03, रोहित सिंह, सूर्य प्रताप एव शीशपाल रावत ने एक-एक विकेट लिया, 166 रन, लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिवालय क्लासिक की टीम 18.5 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, इस तरह सचिवालय डेंजर ने 52 रनों से इस मैच मे जीत दर्ज की, सचिवालय क्लासिक के अरुण डगवाल ने 34 रन, सुशील बिष्ट ने 16 रन, एवं गिरीश चंद्र ने नाबाद 18 रन बनाए सचिवालय डेंजरस की तरफ से राजेंद्र रतूड़ी ने 11 रन देकर 04 विकेट, अरविंद राणा, मनोज भट्ट एवं वीरेंद्र रावत ने दो-दो विकेट लिए राजेंद्र रतूड़ी को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच एवं रंजन जोशी को फाइटर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया |
दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच हरीश सैनी एवं फाइटर ऑफ द मैच मदन रहे
अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज का दूसरा मैच सचिवालय ए एवं सचिवालय लायंस के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। हरीश सैनी ने शानदार 95 रन बनाए ,भूपेंद्र जोशी ने 38 और अनिल नेगी ने 11 रन बनाए। लायंस की ओर से मदन 1,संदीप और प्रमोद ने दो-दो विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय लायंस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 145 रनों पर ऑल आउट हो गई । मदन ने 43,रविंद्र ने 21 और सोमपाल ने 19 रन बनाए। सचिवालय ए की ओर से गेंदबाजी में टिकराज ने 4 सागर ने दो, हरीश सैनी ने एक विकेट लिए । इस तरह सचिवालय ए ने 26 रनों से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच हरीश सैनी को एवं फाइटर ऑफ द मैच मदन को दिया गया।





















