1 रन से हारी सचिवालय हरिकेन , सचिवालय वॉरियर्स की टीम पहुँची सेमीफाइनल में
मैन ऑफ द मैच अजीत तथा फाइटर ऑफ द मैच आशीष रहे
देहरादून | 7th अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय वॉरियर्स एवं सचिवालय हरिकेन के बीच खेला गया। वॉरियर ने पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। अजीत ने 99 और प्रमोद ने 30 रन बनाए। अनुज चमोली और फाज़िल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय हरिकेन की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन ही बना सकी और मैच 1 रन से हार गयी। दिवाकर ने 44 कपिल ने 34 और आशीष ने 33 रन बनाए। अजीत ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच अजीत को तथा फाइटर ऑफ द मैच आशीष को दिया गया।
सचिवालय राइजिंग की टीम पहुँची सेमीफाइनल में
मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र राणा को दिया गया और वही फाइटर ऑफ द मैच सिकंदर रहे
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सचिवालय बुल्स बनाम सचिवालय राइजिंग के बीच खेला गया। सचिवालय बुल्स की टीम पहले खेलते हुए 12.3 ओवरों में 90 रनों पर ऑल आउट हो गई। राहुल तोमर ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। शैलेंद्र राणा ने 4 और ललित ने 3 विकेट लिए । लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय राइजिंग की टीम ने लक्ष्य 11.5 ओवरों में पूरा कर लिया। सौरभ ने 24 और शैलेंद्र ने 22 रन बनाए। सिकंदर ने तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र राणा को दिया गया और फाइटर ऑफ द मैच सिकंदर को दिया गया।