अंतर सचिवालय T20 : सचिवालय विंग्स और सचिवालय ए के बीच होगा खिताबी मुकाबला
मैंन ऑफ द मैच नवीन रावत और फाइटर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला मनोज सन्वाल को
देहरादून | अंतर सचिवालय T20 क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज दो सेमी फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच सचिवालय विंग्स एवं सचिवालय वॉरियर के बीच खेला गया। सचिवालय विंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों मे 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। सुंदर सिंह ने शानदार 77 और दीपक पवार ने 26 रन बनाए। मनोज सनवाल ने तीन, अजीत शर्मा ने दो विकेट लिए। 161 रनों का पीछा करने उतरी सचिवालय वॉरियर्स की टीम 18.1 ओवरों में 131 रन पर ऑल आउट हो गई । सौरभ उनियाल ने शानदार 45 और अजीत शर्मा ने 32 रन बनाए। नवीन रावत ने 5 विकेट लिए। इस तरह सचिवालय विंग्स ने मैच 29 रनों से जीत लिया। मैंन ऑफ दी मैच नवीन रावत और फाइटर ऑफ द मैच मनोज सन्वाल को दिया गया।
दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच हरीश सैनी तथा फाइटर ऑफ द मैच संजय रहे
आज का दूसरा मैच सचिवालय ए और सचिवालय राइजिंग के बीच खेला गया। सचिवालय ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। हरीश सैनी ने 66,सागर ने 41 और दीपक जोशी ने 33 रन बनाए। संजय और हेमंत ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय राईजिंग की टीम 16.4 ओवरों मे 145 रनों पर ऑल आउट हो गई और सचिवालय ए ने 92 रन से मैच जीत लिया।सौरभ ने 43 और संजय ने 32 रन बनाए। टिक राज ने 3, आशुतोष और टी एच खान ने 2- 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच हरीश सैनी को तथा फाइटर ऑफ द मैच संजय को दिया गया।
सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा आज मैच से पूर्व अपने दिवंगत साथी राजेंद्र कुमार (सचिवालय क्रिकेट क्लब के फाउंडर मेंबर) को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।