देहरादून फुटबाल एकेडमी का नया फुटबाल कोचिंग सत्र प्रारम्भ हुआ प्रारम्भ, जानिए खबर
देहरादून | देहरादून फुटबाल एकेडमी (डी एफ ए ) के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल खिलाडी, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, इंटरनेशनल, नेशनल अवार्ड से सम्मानित ) ने बताया की हमारे द्वारा 24 सालों से एवं डी एफ ए 12 वर्षो से उत्तराखंड के गरीब, होनहार बच्चों को फुटबाल की कोचिंग देकर उनका भविष्य बना रहे है 2023 के नए सत्र की शुरुआत द इंडियन एकेडमी, डोभाल चौक, जोगीवाला, देहरादून मे की गयी जिसमे उम्र 5 से ऊपर की ओर अंडर 17 के 25 बालक बालिकाओं ने प्रवेश लिया
रावत 24 वर्षो से एवं एकेडमी विगत 12 वर्षो से खिलाड़ियों को बेहतरीन बेसिक कोचिंग देकर उनको नेशनल, इंटरनेशनल पर पंहुचा रही है, रावत ने बताया की दो घंटे की कोचिंग सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार के दिन होंगी खिलाड़ियों को फुटबाल की बेसिक, ड्रिबलिंग, स्कील, फुटवर्क, आई कोंटेक्ट, इनसाइड द फुट, आउट साइड द फुट, शूटिंग, गोल किपिंग, बेहतरीन पासेस, पोजीशन – स्टॉपर, मिडफील्डर, फॉरवर्ड, डाइट, फिटनेस,अनुशासन, नशे से दूर रहना, फ़ास्ट फूड नहीं खाना, मोबाइल से दूर रहना आदि सकारात्मक बातों से अवगत कराया जाएगा , कोचिंग सत्र का उद्घाटन द इंडियन एकेडमी के चेयरमैन मुनेन्द्र खंडूरी एवं प्रिंसिपल नीलम शर्मा के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि खंडूरी बच्चों को बताया की अनुशासन मे रहना, फिटनेस पर ध्यान रखना खेल ओर पढ़ाई दोनों को 50,50 प्रतिशत जीवन भर करना चाहिए, जिससे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे ओर मन मस्तिष्क भी फिट रहेगा डी एफ के मैनेजर विमल रावत, असिस्टेंट कोच रोहित कुमार, राहुल बिजलवाण, कोर्डिनेटर मनोज नेगी उपस्थित रहे |