जरा ध्यान दे : पंजीकरण केंद्र में सुविधा का अभाव पड़ेगा तीर्थयात्रियों पर भारी
देहरादून। चारधाम यात्रियों के लिए बनाए गए पंजीकरण केंद्र सुविधाओं का अभाव साफ नजर आ रहा है। इतना ही नही केन्द्र परिसर में केवल एक पुरुष और एक महिला शौचालय है। अभी रोजाना करीब 500 तीर्थ यात्री पंजीकरण के लिए केंद्र में पहुंच रहे है। ऐसे में दो शौचालय तीर्थयात्रियों की संख्या के हिसाब से नाकाफी हैं। जब यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो शौचालय की कमी से यात्रियों को असुविधा होगी। इस मामले में जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश कुमार यादव का कहना है कि राही मोटल में जीएमवीएन के शौचालय भी हैं, जिनका प्रयोग किया जाता है।चारधाम यात्रा का पंजीकरण का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक है, लेकिन पिछले दो दिनों से स्लॉट न मिलने से तीन से चार घंटे देरी से पंजीकरण शुरू हो रहा था। रविवार को तीसरे दिन सुबह 7.00 बजे पंजीकरण शुरू हो गया। दोपहर 12.30 बजे तक केवल गिने चुने लोग ही काउंटर पर खड़े थे। बता दें कि अव्यवस्थाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इससे जिला प्रशासन की किरकिरी हुई, लेकिन इस मामले में डीएम के निरीक्षण से पहले ही व्यवस्थाएं चैकस हो गईं। रविवार को केंद्र पर काउंटर सुबह निर्धारित समय पर खुल गए। सीमित यात्री संख्या की बाध्यता खत्म होने से भी बड़ी राहत मिली। इससे पंजीकरण के लिए मारामारी कम हो गई।