फुटबाल प्रतियोगिता फाइनल : सेंट जोर्जेस कॉलेज मसूरी ने जीता खिताबी मुकाबला
देहरादून | इंडियन पब्लिक स्कूल, राजावाला, देहरादून के द्वारा आयोजित एवं उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के स्पेशल सहयोग से 5वॉ एस पी सिन्हा मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल सेंट जोर्जेस कॉलेज मसूरी का श्री राम सेनिटियल स्कूल के बीच खेला गया जिसमे सेंट जोर्जेज स्कूल मसूरी जीता
5-0 से जीता, गोल मारा माघव ने दो, सत्य, श्रे ओर रुद्राथ ने एक एक गोल मारा | बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट सत्य कार्की, बेस्ट स्कोरर माघव ने 6 गोल मारे, बेस्ट गोल कीपर श्री राम सेंटियल स्कूल के सार्थक को मिला | मुख्य अथिति इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर ए के सिंह, सेंट जोर्जेज कॉलेज के ब्रदर पी यू जॉर्ज र्ओर इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मनीष सी वी, कोच आनंद थापा, कलम बर्थवाल आदि रहे | टूर्नामेंट दिनांक 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक इंडियन पब्लिक स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे किया गया, इंडियन पब्लिक स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स अरुण गुसाईं एवं टेक्निकल हेड/ चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह ने बताया की प्रतियोगिता मे 16 स्कूल की टीमें प्रतिभाग करेंगी जिसमे सेंट जोर्जेस कॉलेज मसूरी, एन डी एस ऋषिकेश, सेपियेन्स स्कूल, शिशिया स्कूल, द एशियन स्कूल, दून हेरिटेज स्कूल, कसीगा स्कूल, बलूनी पब्लिक स्कूल, सोशल बलूनी स्कूल, शिवालिक एकेडमी, इंडियन पब्लिक स्कूल, एस जी आर आर, दून ग्रामर स्कूल, एस आर सी एस शिमला रोड, डी पी एस जी सेलाक़ुई, युधिष्ठिर स्कूल है | उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रेफरी विरेन्द्र सिंह रावत ओर रेफरी राहुल, अमन, सूरज, सनम, विमल, मनोज के द्वारा संचालन किया गया |