हक की लड़ाई : पहलवानो ने दिल्ली पुलिस पर लगाया यह गम्भीर आरोप, जानिए खबर
नई दिल्ली | भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हुई है। पहलवानों ने दिल्ली पर नशे की हालत में मारपीट का आरोप लगाया। इस दौरान गीता फोगाट के भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फूट गया। गीता ने इस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा,जंतर-मंतर पर पुलिस द्वारा पहलवानों पर हमला जिसमें मेरे छोटे भाई दुष्यंत फोगाट का सिर फोड़ दिया गया है और एक अन्य पहलवान को भी चोट आई है ये बहुत शर्मनाक है।’