खिलाडी कृष्णा चौधरी के प्रोफेशनल जिंक फुटबाल एकेडमी मे चुने जाने पर दी बधाई
देहरादून | प्रतिभा, हुनर किसी को रोक नहीं सकती अगर लगन और जूनून हो व्यक्ति मे ये करके दिखाया देहरादून फुटबाल एकेडमी के होनहार खिलाडी अंडर 15 के कृष्णा चौधरी ने, एकेडमी के हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया की कृष्णा चौधरी बचपन से होनहार था देहरादून के चन्द्रबनी निवासी पर फुटबाल के प्रति जनुन इतना है की रात दिन सपने देखता था की एक दिन मुझे प्रोफेशनल एकेडमी या क्लब मे खेलना है उसको तराशने मे डी एफ ए के कोच रावत ने भी कृष्णा को आगे बढ़ाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी कोचिंग देकर कृष्णा को निखारा और कृष्णा ने भी बहुत मेहनत की और हाल ही मे 26 मार्च आयोजित किया गया देहरादून फुटबाल एकेडमी के द्वारा आयोजित भारत सरकार की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी के जिंक फुटबाल एकेडमी के लिए ट्रायल हुवे थे जिसमे समस्त उत्तराखंड से 215 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था जिसमे एक फाइनल ट्रायल के लिए 7 खिलाडी चुने गए थे जिसमे देहरादून फुटबाल एकेडमी के तीन खिलाडी कृष्णा चौधरी एक मात्र अंडर 15 से और अंडर 17 मे हिमांशु सिंह और गौरव सिंह का हुवा है रावत ने इस उपलब्धि के लिए तीनो खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनायें दी और उम्मीद की है भविष्य मे तीनों खिलाडी जरूर भारतीय टीम से खेलते नजर आएंगे
आज कृष्णा ने कोच से आशीर्वाद लिया और मिठाई खिलाई और कहा की मे अपना, अपने माँ जी पिताजी और कोच का नाम रोशन करूंगा और खूब मेहनत करूंगा |