फल की ठेली लगाने वाले का बेटा बनेगा डॉक्टर , जानिए खबर
पहचान कोना | वक्त हालात चाहे कैसी भी क्यों ना हो, हौसला हो तो मंजिल दूर नहीं रह सकती | नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर यह साबित कर दिखाया है करौली के एक सामान्य गरीब परिवार से आने वाले दीपक राठौर ने | जिन्होंने अपने पिता की 17 से 18 घंटे की मेहनत को देखा | उनके पिता ठेले पर फल बेचते थे | अब उनके बेटे ने कड़ी मेहनत के बाद दूसरे प्रयास में नीट परीक्षा में सफलता पाई है | ठेले पर दिन रात एक करके फल बेचने वाले पिता की मेहनत का फल आज उसके बेटे ने नीट एग्जाम पास कर चुका दिया है | जिससे आज एक सामान्य से छोटे से गरीब परिवार में खुशियों की बहार छाई हुई है | हाल ही में आए नीट परीक्षा के परिणाम अपनी कड़ी मेहनत और लगन के आधार पर सफलता हासिल करने वाले दीपक करौली की पुरानी सब्जी मंडी सेवा सिंह की गली में रहने वाले फल विक्रेता कैलाश राठौर और गुड्डी देवी के पुत्र है | दीपक के पिता कैलाश फल का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते है | अपनी सफलता से सामान्य से गरीब परिवार का नाम रोशन करने वाले दीपक राठौर का कहना है कि उन्होंने नीट एग्जाम के दूसरे प्रयास में 632 अंक प्राप्त किए हैं | जिसके लिए उन्होंने ऑनलाइन स्टडी और एनसीआरटी की बुक बार-बार पढ़कर पढ़ाई की थी | इस एग्जाम में टेस्ट का काफी महत्व होने के कारण उन्होंने एक टेस्ट सीरीज में ज्वाइन की थी |