भारत विकास परिषद द्रोण और माजरा शाखा ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
Posted by Pehchanexpress Admin on Wednesday, June 21, 2023 · Leave a Comment

देहरादून | भारत विकास परिषद द्रोण शाखा और माजरा शाखा द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माधवी शंकर सरस्वती विद्या मंदिर, निरंजनपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें योगाचार्य अनुपमा तोमर और अनीता गुप्ता द्वारा उपस्थित सदस्यों को विभिन्न आसनों की जानकारी दी गई और योगाभ्यास से विभिन्न रोगों से बचाव की जानकारी भी गई। एक सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर से लगभग 150 महिलाओं एवं पुरुषों ने इसका लाभ उठाया। इस अवसर पर माजरा शाखा के संरक्षक सत्यवान सारस्वत जी ने कहा कि योग एक विज्ञान है जो मन और आत्मा दोनों को जोड़ता है। द्रोण शाखा के अध्यक्ष नरेश भटनागर, सचिव यामा शर्मा, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार तोमर, महिला संयोजिका कल्पना सैनी, मयंक भूषण शर्मा, डॉ अमिता तायल, राजेश गोस्वामी और डॉक्टर आर डी अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।