“आप” के द्वारा कैंसर जागरूकता अभियान का हुआ शुभारम्भ
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हुई शुरुआत
देहरादून | आज कैलाशपुर देहरादून में सरदार हरकिशन सिंह ने समाजसेवी सुमित कुमार एवं एनआईएफएए के सहयोग से कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत की, जिसमें डा. अजीत तिवारी कैंसर स्पेशलिस्ट टाटा हास्पिटल मुंबई द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. आरपी रतुड़ी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप हिम्मत सिंह बिष्ट जी ने जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचकर दर्जनों महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया, जिसमें दर्जनों एकल दंपतियों की महिलाओं के लिए अस्पताल में उनके परिवार की देखभाल करने के लिए लक्ष्मी सैनी को भी सम्मानित किया गया उनकी तबीयत ठीक ना होने के कारण विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी को सम्मान दिया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. आरपी रतुड़ी ने कहा कि जो काम काम डॉक्टर अजीत तिवारी जी कैंसर जागरूकता के लिए कर रहे हैं वह बहुत ही सराहनीय है और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बारे में समाज में जागरूकता बहुत जरूरी है। हिम्मत सिंह बिष्ट ने कहा डॉक्टर अजय तिवारी ने जो खान पान को लेकर सलाह दी है वह बहुत ही सटीक और सरल भाषा में दी है हम उनके साथ इस जागरूकता की मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। ।धर्मपुर विधानसभा प्रभारी सुशील सैनी ने बताया कि इस तरह के जागरूकता वाले कार्यक्रम देहरादून उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में होने चाहिए क्योंकि कैंसर से देश में बहुत अधिक मौतें होती है। विधानसभा महासचिव एवं कार्यक्रम के संयोजक सरदार हरकिशन सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जो अभियान हमनें एनआईएफएए और सारथी संस्था के माध्यम से शुरू किया है , हम आम आदमी पार्टी के द्वारा इसे शहर के हर क्षेत्र में ले जाने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष इकबाल राव, सुमित प्रजापति, अरुण लांबा, मीनू राव मोहित ऐतवाल , मंजू सिंह आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे |