भगवान की शांतिधारा करने का मिला सौभाग्य, जानिए खबर
देहरादून | क्षमावाणी पर्व पर प्रातः 6.30 बजे से पूज्य आर्यिका 105 श्री आनंदमति माता जी एवम् कर्मयोगी क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन मंदिर जी मे जिनेन्द्र भगवान का 250 से अधिक लोगो ने भगवान् का अभिषेक, वृहद् शांतिधारा की गयी। आज भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य सुनील जैन, नितिन जैन, अभिषेक जैन एवं पांडुक्षिला पर शांतिधारा करने का सौभाग्य अमित जैन अर्जाव जैन को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त नरेश चंद जैन, मनोज जैन, अतिशय जैन, आदिक जैन, वीर जैन, विनोद जैन, राकेश जैन, शुभम अनुज जैन, मोनू, गौतम, सिद्धार्थ, अनुपम पायल जैन, विवेक व्योम जैन, अमित राहुल जैन, रजनीश जैन, जैन मित्र मंडल, सत्येंद्र जैन, अमित जैन ने विभिंन व्यवस्थाओ मे अपनी चंचला लक्ष्मी का सहयोग प्रदान किया। जैन भवन मे जैन मिलन द्वारा सामूहिक क्षमा वाणी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे संजय जैन (सीएमओ), एवं लोकेश जैन के साथ जैन मिलन के अध्यक्ष एडवोकेट विनय जैन, मंत्री मनोज जैन, कोषाध्यक्ष राकेश जैन कार्यक्रम संयोजक पंकज जैन उपस्थित रहे। क्षमा वाणी पर्व पर पूज्य क्षुल्लकरत्न श्री समर्पण सागर जी महाराज ने प्रवचन देते हुए कहा कि जैन दर्शन मे क्षमा वाणी पर्व का विशेष महत्व है। यह पर्व प्राणी मात्र मे क्षमा भाव का सृजन करता है। पर्युषण के अंतिम दिन सभी व्यक्ति एक दुसरे से क्षमा माँगते हैं, यह दिन क्षमा दिवस के नाम से जाना जाता हैं. यह दिवस अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलता हैं. इसमें सभी जाने अनजाने होने वाली गलतियों के लिए सभी मनुष्य, जीव- जन्तुओ, पशु- पक्षियों से क्षमा मांगता हैं.क्षमा मांगना एवम करना यह दोनों ही धर्मो में श्रेष्ठ माने जाते हैं और इस तरह के पर्व ऐसे पावन कर्मो के लिए निम्मित बनते हैं. महिला जैन मिलन राजुल की सदस्याओं द्वारा महावीर प्रार्थना की प्रस्तुति दी गई. आज के कार्यक्रम मे जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन, जैन भवन मंत्री संदीप जैन,मीडिया संयोजक मधु जैन, सचिन जैन,अशोक जैन, अजित जैन, अल्का जैन, अनुपमा जैन, शेफाली जैन, सुप्रिया जैन, सुप्रिया,अमित जैन, मुकेश जैन, अनुज जैन, नरेश चंद जैन, सुखमाल चंद जैन, राजीव जैन, प्रवीण जैन, सनत जैन, विवेक जैन, अतुल जैन, आदि बड़ी संख्या मे भक्तगण उपस्थित रहे।