सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी से भारत को मिली बड़ी जीत
Posted by Pehchanexpress Admin on Friday, December 15, 2023 · Leave a Comment

खेल कोना | भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक लगाया। सूर्यकुमार की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन बनाए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 202 रन का टारगेट मिला था, लेकिन कुलदीप यादव की फिरकी गेंदबाजी के सामने इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से धराशाई हो गए और यह टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर ही सिमट गई।