प्रतीक्षा जिस बैंक में लगाती थी झाड़ू उसी बैंक में बनी अधिकारी
मुंबई | में 20 साल की उम्र में प्रतीक्षा टोंडवलकर ने जब अपने पति की मृत्यु के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुंबई शाखा में एक छोटा सा काम शुरू किया, तो उन्होंने कल्पना नहीं की थी कि वह 37 साल बाद देश की प्रमुख बैंक के शीर्ष अधिकारियों में से एक बन जाएगी | टोंडवलकर ने अपने करियर की शुरुआत एक सफाई कर्मचारी के रूप में की थी, तब जिन्होंने स्कूल तक की भी पढ़ाई पूरी नहीं की थी | लेकिन अपने और अपने बेटे के लिए बेहतर जीवन की तलाश करने के लिए उनके दृढ़ संकल्प के चलते उन्होंने पढ़ाई की और कड़ी मेहनत की और अब उन्हें देश के सबसे बड़े बैंक में से एक एसबीआई में सहायक महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत किया गया है | टोंडवलकर का जन्म 1964 में पुणे में हुआ था. उनके माता-पिता गरीब थे और उन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा पूरी करने से पहले 16 साल की उम्र में सदाशिव कडू से उनकी शादी कर दी | मनी कंट्रोल पोर्टल के अनुसार, कडू मुंबई में रहते थे और एसबीआई में बुक बाइंडर के रूप में काम करते थे | एक साल बाद, जब उनके पहले बेटे विनायक का जन्म हुआ, तो परिवार ने भगवान के दर्शन के लिए नवजात बेटे के साथ गांव जाने का फैसला किया | उन्हें क्या पता था कि उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदलने वाली है |