अक्षय तृतीया पर भव्य चंदन यात्रा दर्शन का आयोजन
देहरादून | श्री राधाकुंज विहारी गौड़ीय मठ, थानों में आगामी 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर “भव्य चन्दन यात्रा दर्शन” का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मठ के संस्थापक आचार्य, त्रिदण्डीय स्वामी भक्तिप्रसाद त्रिविक्रम महाराज ने दी। उन्होंने बताया कि इस विशेष उत्सव में भगवान श्री राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं को चन्दन का लेप लगाकर सजाया जाएगा, और उन्हें पवित्र नदियों एवं जलाशयों में नौका विहार कराया जाएगा। इसके साथ ही, भगवान की सुन्दर लीलाओं और चरित्रों पर आधारित कथाओं का वाचन किया जाएगा, और भव्य हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा। स्वामी भक्तिप्रसाद त्रिविक्रम महाराज ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान के दर्शन अत्यंत शुभ माने जाते हैं। इस दिन भगवान के दर्शन करने से भक्तों के सभी भौतिक, आदि दैविक , आध्यात्मिक कष्ट दूर होते हैं ।
मठ में पधारकर भगवान के इन दुर्लभ दर्शनों का लाभ उठाए
उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया कि वे 10 मई को मठ में पधारकर भगवान के इन दुर्लभ दर्शनों का लाभ अवश्य लें।दर्शन शाम 5 बजे से प्रारंभ होंगे, फिर 7.30 बजे आरती व उसके उपरांत भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा।