पैरा एथलीट खिलाड़ी सौरभ शर्मा ने स्विट्जरलैंड में जीता दो स्वर्ण पदक, बढ़ाया मान
कोच नरेश सिंह नयाल ने कहा सौरभ शर्मा पर गर्व
देहरादून | हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और तत्कालीन समय में उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित संस्थान राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में शिक्षारत हैं।सौरभ ने अपना खेल सफर छोटी उम्र से ही शुरू कर दिया था।आज उन्होंने अपना भारत को रिप्रेजेंट करने का सपना भी सच कर लिया है और वो भी दो स्वर्ण पदकों के साथ। दरअसल सौरभ इस समय स्विट्जरलैंड के नॉटविल शहर में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में 5000 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत लिए है। ये चैंपियनशिप 6 जून से 9 जून तक खेली गई है। सौरभ शर्मा अपने कोच नरेश सिंह नयाल के साथ लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस सफलता के सफर में उनके परिवारजनों ने उसका भरपूर साथ दिया है।उसके माता पिता और भाई हमेशा उसकी जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ उसकी खेल संबंधी जरूरतों का भी बखूबी खयाल रखते रहे।उनमें भी खूब खुशी का संचार हुआ है।वहीं हिमाचल प्रदेश के पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी ललित ठाकुर जी का पूरा साथ रहता है। फिर चाहे वो प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन को लेकर हो या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने की औपचारिकताओं की। सौरभ शर्मा के शैक्षणिक संस्थान में भी खुशी की लहर है। सभी को उनके वापस देश लौटने का इंतजार है।सौरभ दस जून को भारत लौटेंगे।