इस बार लोकसभा चुनाव में चुने हुए सांसदों में 251 के खिलाफ आपराधिक मामले, जानिए खबर
जरा हटके : हाल ही में गिने गए 18वें लोकसभा चुनावों में कुल 543 में से केवल 74 महिला उम्मीदवारों, यानी मात्र 14 प्रतिशत ने जीत हासिल की, जबकि 251 (46%) सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जबकि 504 (93%) ‘करोड़पति’ हैं।
खबरे और भी ….
जरा हटके | इस बार 25 साल के कई उम्मीदवार मैदान में थे जिन्होंने जीत हासिल कर राजनैतिक को नए स्तर पर पहुंचा दिया है। पुष्पेंद्र सरोज और प्रिया सरोज समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े, जबकि शांभवी चौधरी और संजना जाटव को क्रमशः लोक जनशक्ति पार्टी और कांग्रेस ने मैदान में उतारा, इन सभी उम्मीदवारों की उम्र महज 25 साल के आस-पास है। ऐसे में जीतकर यह कम उम्र के सांसद बनने जा रहे हैं जो संसद में बैठेंगे।