क्रिश्चियन समुदाय की महिलाओं को किया सम्मानित, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Monday, July 8, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन की एक बैठक आज चर्च रोड भारुवाला ग्राट में आयोजित की गई जिसमें क्रिश्चियन समुदाय की महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा समाज में अच्छे कार्यों की सराहना की गई इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा मौजूद रहे लालचंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर समाज के लोगों का सम्मान करती है संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड ने कहा कि क्रिश्चियन समुदाय की महिलाएं हर क्षेत्र में समाज के लिए एक उदाहरण है निस्वार्थ काम करना उनकी पहचान है इस अवसर पर क्रिश्चियन समुदाय की अनीता लिंडा सेलिना प्रीति इक्का कैटरीना सिलवटी बबली देवी शांति देवी विलियम सिंह बिना विलियम चंदू विधि तथा संगठन के ललित थापा डबर राई छोटेलाल गौतम भूपेंद्र धीमान अकरमआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |