द दून स्कूल ने जीता आल इंडिया अंडर 19 इंटर स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Friday, August 16, 2024 · Leave a Comment

देहरादून | सेलाक़ुई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित आल इंडिया अंडर 19 स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप 2024 सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह ने बताया की आज सेमिफाइनल और फाइनल खेला गया मुख्य अतिथि श्री जयंत हरी हर लाल पूर्व द दून स्कूल हेड मास्टर और और द दून स्कूल के हेड मास्टर्स डॉ जगप्रीत सिंह, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के हेड मास्टर्स ने श्री राशिद सफरुदिन ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का है जिसमें चीफ रेफरी /मैच कमिश्नर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी सत्य प्रकाश जोशी, मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु, धीरज थापा, प्रकाश मल्ल है
जिसमें समस्त भारत के फेमस 12 स्कूल प्रतिभाग कर रहे है प्रतियोगिता सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे 10 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित हुआ जिसमें सेलाक़ुई इंटरनेशनल स्कूल, द दून स्कूल देहरादून , वेलहम स्कूल देहरादून, वाइन बर्गइलेन स्कूल मसूरी, कसीगा स्कूल देहरादून, बीसन कोटन स्कूल शिमला, आर्मी स्कूल आर आई एम सी, सागर स्कूल हिमाचल प्रदेश, इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून, पी पी एस नाभा पंजाब, सेंट पॉल दार्जलिंग,आर्मी पब्लिक स्कूल दागसाई आज का पहला सेमिफाइनल वेलहम बॉयज स्कूल का मुकाबला इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून के बीच हुवा जिसमें इंडियन स्कूल 3-2 से जीता
दूसरे सेमीफाइनल द दून स्कूल देहरादून का मुकाबला सेंट पोल स्कूल दार्जलिंग के बीच हुवा जिसमें द दून स्कूल 9-1से जीता उसके बाद फाइनल मैच खेला गया द दून स्कूल देहरादून का मुकाबला इंडियन पब्लिक स्कूल देहरादून के बीच हुवा जिसमें द दून स्कूल ने इंडियन पब्लिक स्कूल को 7-0 से हराया फेयर प्ले ट्रॉफी सेंट पोल स्कूल दार्जलिंग को, गोल्डन बूट द दून स्कूल के जय राणा को, मोस्ट वैल्युएबल प्लयेर आर्य आदित्य द इंडियन पब्लिक स्कूल को, गोल्डन गलव्स द दून स्कूल के कसाना को, बेस्ट ईमरर्जिंग प्लेयर सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के रिकम को दिया गया |