धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, जानिए खबर
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय ने किया आयोजन
देहरादून | आज राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस खूब धूमधाम से मनाया गया।सुबह से ही गतिविधियां प्रारंभ हो गई।पैरा खिलाड़ियों के बीच तीन प्रतिस्पर्धाएं हुई।जिनमें चार टीम बनी।टीम सोवेंद्र,टीम गंभीर,टीम दीपक और टीम मेहराज।जिनके बीच पुश अप्स, सिट अप्स और स्क्वाट्स के कंपटीशन हुए।जिनमें सभी बहुत अच्छा और जोशीला प्रदर्शन किया।इनमें टीम मेहराज ने कुल दो स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।टीम मेहराज के गौरव भट्ट ने सबसे ज्यादा सिट अप्स किए और देवराज ने पुश अप्स में अपना जलवा दिखाया।
दिन में विद्यालय में पहले प्रधानाचार्य श्री अमित शर्मा जी ने खेल दिवस के महत्व और ये क्यों मनाया जाता है इस पर सभी बच्चों को ज्ञान दिया।उन्होंने ये भी कहा कि खेल खेलना शिक्षायर्जन के साथ साथ बहुत जरूरी है।स्वस्थ शरीर हो हमें स्वस्थ मस्तिष्क प्रदान करता है।उसके पश्चात शिक्षकों व विद्यार्थियों के बीच ब्लाइंड क्रिकेट का टी 10 मैच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षकों ने कुल 7 विकेट गवां कर 90 रन बनाए।जिसमें बृजलाल ने सबसे अधिक 45 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी में स्टूडेंट्स की तरफ से अश्वनी शाह ने महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके।स्टूडेंट ने रनों का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 9 ओवर 3 गेंदों में ये मैच आसानी से जीत लिया।सागर ने सबसे अधिक रन बनाते हुए अंत में छक्का जड़कर मैच जिताया।टीचर्स की तरफ से संदीप कुमार ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
खेल प्रशिक्षक नरेश सिंह नयाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन स्टूडेंट्स में आत्मविश्वास भरता है और उन्हें प्रोत्साहित भी करता है।दोनों के बीच आपसी तालमेल बना रहता है।स्टूडेंट्स को भी आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। आयोजन में आदर्श विद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ और शिक्षक मौजूद रहे।