महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किये, जानिए खबर
देहरादून | गांधी पार्क में दून के स्वतंत्रता सेनानी परिजनों, पूर्व सैन्य अधिकारियों,सेवानिवृत्त राज्य सरकार के अधिकारियों, पर्यावरण प्रेमियों ने भी गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यहां गांधी जी के नमक सत्याग्रह आंदोलन के प्रतीक ददून के खराखेत से लाए गए पवित्र जल कलश को गांधी जी की प्रतिमा पर अर्पित करने के बाद, संयुक्त नागरिक संगठन के प्रेरणास्त्रोत पद्यश्री कल्याण सिंह रावत मैती ने कहा आजादी के संघर्ष में खाराखेत का महत्वपूर्ण स्थान है।जहां देशभक्तों ने खारे पानी से नमक बनाकर अंग्रेजी कानून को तोड़ा था और दंड स्वरूप जेल में रहे थे। इनका कहना था कि खारा खेत के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इस स्थान के सौंदर्यकरण और विकास की योजनाएं बनानी होगी। इस अवसर पर वक्ताओं ने गांधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व, नैतिकता, आदर्श और देश प्रेम के जज्बे का उल्लेख करते हुए जनप्रतिनिधियों और नौकरशाही को इनसे सीख लेने का आह्वान किया।वक्ताओं ने कहा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार,अनैतिकता,स्वार्थ की बहती गंगा को स्वच्छ पवित्र बनाने के लिए सभी सामाजिक संगठनों को संघर्ष करने की जरूरत है।कार्यक्रम में ठा.शेरसिंह,पीसी खंतवाल, ब्रिगेडियर केजी बहल,लेफ्टिनेंट कर्नल बीएम थापा,लेफ्टिनेंट कर्नल जीएस गंभीर,रामचंद्र जोशी, जगदीश बावला,मनोज ध्यानी,प्रकाश नागिया,जगमोहन मेहंदीरत्ता, डॉक्टर रवि चोपड़ा,राकेश उपाध्याय,चंद्र सिंह नेगी,आशा टम्टा,जयपाल सिंह,परमजीत कक्कड़, कुसुम धसमाना,अवधेश पंत,एसपी चौहान,उपेंद्र बिजलवान, देवेंद्र सैनी,उषा कोठारी,सुशील सैनी, अवधेश शर्मा,जितेंद्र डडोना,डॉक्टर मुकुल शर्मा आदि शामिल थे।