अहिंसा परमो धर्म, जियो और जीने दो के संदेशों के साथ शांति मार्च का आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | भारतीय जैन मिलन द्वारा 2 अक्तूबर अहिंसा दिवस पर भगवान महावीर स्वामी के संदेश अहिंसा परमो धर्म जियो और जीने दो के संदेशों के साथ विश्व शांति की कामना करते हुए शांति मार्च जैन धर्म शाला से गांधी रोड रेलवे स्टेशन त्यागी रोड होते हुए प्रिंस चौक से जैन भवन पर समापन हुआ। जैन समाज के सैंकड़ों महिला / पुरुष श्री वर्णी जैन स्कूल के छात्र हाथो में बैनर महावीर के संदेश की तख्तियां लेकर चल रहे थे। भगवान महावीर का संदेश और भगवान महावीर के जयकारे के साथ शांति मार्च किया गया।
शांति मार्च की अगवानी भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष नरेश चंदजैन क्षेत्रीय मंत्री संजय जैन सुरेश चंद जैन चेयर मैन सचिन जैन कर रहे थे । समापन के पश्चात नरेश चंद जैन ने बताया कि पूरे देश में एक साथ एक ही समय पर मैराथन शांति मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान महावीर के संदेशों को जन जन तक पहुंचना है आज विश्व शांति के लिए उनके उपदेश प्रसांगिक है। सभा को मधु जैन, राकेश जैन,पंकज , मनीष जैन अमित जैन ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन संजीव जैन अजय जैन ने संभाला।
इस अवसर पर अंजलि जैन ज्योति जैन शिल्पी जैन बीना जैन,उमँग जैन सुनीता जैन, प्रीति जैन, गीतिका जैन बबिता जैन आदि ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया