सचिवालय में वरिष्ठ IAS अधिकारी के साथ बॉबी पवार ने की गुंडागर्दी, जानिए खबर
आईएएस अधिकारी मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
बॉबी पवार और उसके दो साथियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज
देहरादून | वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव ऊर्जा व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई।लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी एवं उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा कड़ी निंदा
देहरादून सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा है कि उत्तराखण्ड सचिवालय जैसी प्रदेश की सर्वोच्च कार्यालय इकाई में किसी बाहरी व्यक्ति बॉबी पंवार द्वारा सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह तथा सचिवालय सेवा के सहयोगी साथियों के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गाली गलौज तथा मारपीट का प्रयास अत्यन्त अशोभनीय कृत्य है, जिसकी कड़ी निंदा की जाती है यही नहीं उन्होंने कहा सचिवालय का दुर्भाग्य है कि आज सचिवालय में इस बदतमीजी के विरुद्ध आवाज उठाने वाला कोई नहीं है, नहीं तो आज बॉबी पंवार सचिवालय से गिरफ्तार हुए बिना फरार नहीं हो पाता | वही सचिवालय परिसर में सचिव ऊर्जा महोदय व उनके निजी सचिव से हुए दुर्व्यवहार की उत्तरांचल पॉवर इंजीनियर्स एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है व इस अनुचित कृत्य के विरोध की घड़ी में सचिवालय परिवार के साथ है। किसी भी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ इस तरह का व्यवहार कदापि उचित नहीं है।