उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 : 16 जनवरी से 15 फरवरी चलेगा प्रैक्टिकल परीक्षा
देहरादून | उत्तराखंड राज्य बोर्ड परीक्षायें 16 जनवरी से शुरू होगा माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बोर्ड परीक्षाओं के प्रैक्टिकल कार्यक्रम की जानकारी दी, उत्तराखंड राज्य बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा चुका है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षा (प्रैक्टिकल) का कार्यक्रम तय कर दिया गया है और यह 16 जनवरी से 15 फरवरी 2025 तक होगी।