सांख्य योग फाउंडेशन के अभियान को दून के प्रबुद्ध नागरिकों ने दिया समर्थन, जानिए क्या है अभियान
देहरादून | उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के सांख्य योग फाउंडेशन के अभियान को दून के प्रबुद्ध नागरिकों ने दिया समर्थन। “न ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे”के नारे को धरातल पर सार्थक बनाने हेतु फेडरेशन के संस्थापक डॉ मुकुल शर्मा ने दिलाई शपथ।नागरिकों ने सरकार से की अपील”नशा मुक्त उत्तराखंड,पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता को उत्तराखंड में शिक्षा का पहला सबक बनाया जाए” अन्यथा बहुत देर हो जाएगी! संयुक्त नागरिक संगठन के कारगी रोड कार्यालय में हुए शपथ ग्रहण समारोह में एनएपीसीआर के आरिफ खान,संकल्प शिक्षण एवं कल्याण समिति के रवि सिंह नेगी,संयुक्त नागरिक संगठन के ब्रिगेडियर केजी बहल,पुलिस पेंशनर कल्याण समिति के जगदीशचंद्र आर्य, वन विभाग सेवा निवृत अधिकारी संगठन के राजकुमार टोंक,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी कल्याण समिति के मुकुल शर्मा, गोरखाली सुधार सभा के पदम सिंह थापा, ग्रीन वर्क के सी एस नेगी,वेस्ट वॉरियरस के नवीन सदाना,उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदीप कुकरेती,वरिष्ठ नागरिकों की कल्याण समिति के सदस्य विशंभर नाथ बजाज,गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन के चौधरी ओमवीर सिंह,श्री राम सेना के ठाकुर शेर सिंह, दून एकस सर्विस लीग के कर्नल बी एम थापा, दून रेजिडेंट वेलफेयर फ्रंट के देवेंद्र पाल मोंटी सहित सुशील त्यागी, जितेंद्र डंडोना,आशा टम्टा,मधु त्यागी, गंगा दत्त सनवाल सुशील सैनी,अवधेश शर्मा आदि शामिल रहे।