सिंचाई विभाग उत्तराखंड की तीसरी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
देहरादून | सिंचाई विभाग उत्तराखंड द्वारा आयोजित तीसरी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का नेगी प्रो बैडमिंटन अकैडमी सहस्त्रधारा रोड में हुआ भव्य समापन। समापन समारोह/ पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य अभियंता अल्मोड़ा इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य मंडल टिहरी इंजीनियर प्रसिद्ध नारायण राय ने शिरकत कर विजेताओं एवं उपविजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणियां में आयोजित की गई थी जिसमें ओपन सिंगल पुरुष वर्ग में इंजीनियर विनीत कांडपाल विजेता एवं इंजीनियर हरीश बिष्ट उपविजेता बने। ओपन डबल्स पुरुष वर्ग में इंजीनियर रमेश उपाध्याय एवं रवीश कंडवाल की जोड़ी विजेता जबकि इंजीनियर दरबान सरियाल एवं इंजीनियर संजीव कुमार की जोड़ी उपविजेता बनी। 50 प्लस सिंगल्स पुरुष वर्ग कैटेगरी में इंजीनियर आर0 ख़नुलिया ने विजेता जबकि अरविंद नौटियाल ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। 50 प्लस डबल्स पुरुष श्रेणी में इंजीनियर रमेश डिमरी एवं अरविंद नौटियाल की जोड़ी विजेता जबकि इंजीनियर
आर0 ख़नुलिया एवं सोबत धनाई की जोड़ी ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में विभाग की महिला शक्ति ने भी दम खम दिखाए, जिसमें महिला ओपन सिंगल्स में इंजीनियर अंबिका चौहान विजेता जबकि इंजीनियर अस्मिता सेमवाल उपविजेता बनी, वहीं महिला ओपन डबल्स में इंजीनियर अस्मिता सेमवाल एवं इंजीनियर वर्तिका सेमवाल की जोड़ी विजेता जबकि इंजीनियर रेखा भंडारी एवं इंजीनियर ममता पंवार की जोड़ी उपविजेता बनी। वहीं इससे पूर्व प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग उत्तराखंड इंजीनियर सुभाष चंद्र ने विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता को माननीय प्रधानमंत्री जी के फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित की जाने वाली एक महत्वपूर्ण विभागीय प्रतियोगिता करार दिया, जबकि उदघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे इंजीनियर प्रशांत विश्नोई ने बताया की सिंचाई विभाग कर्मचारियों अधिकारियों के समग्र विकास हेतु ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहेगा। इस अवसर पर इंजीनियर पुरुषोत्तम, इंजीनियर अरुण नेगी, इंजीनियर प्रणय , इंजीनियर विनोद रावत, इंजीनियर रमेश डिमरी, इंजीनियर प्रीतम भंडारी, इंजीनियर निशंक सिरोही , रवीश कंडवाल, सबर रावत, सैम पटवाल , नेगी प्रो के एमडी श्री अनुपम, श्रीमती नेगी आदि मौजूद रहे।





















