ऊर्जा कप : सचिवालय ने एमडीडीए को हराया
देहरादून | कुआं वाला में खेला गया सचिवालय और एमडीडीए के बीच का मुकाबला सचिवालय ने 103 रनों से जीता जिसके हीरो रहे मैन ऑफ द मैच आशुतोष विमल ने 28 रन की पारी और तीन विकेट अपने नाम किए। सचिवालय ने एमडीडीए की पूरी टीम 83 रनों पर ढेर कर दी।
रंगे पैंथर पुलिस 61 रनों से जीता मुकाबला
आर्यन छेत्री क्रिकेट मैदान पर खेला गया दूसरा मैच जिसमें रेंज पैंथर पुलिस और सहकारिता विभाग के बीच के मुकाबले में रंगे पैंथर पुलिस ने 61 रनों से मुकाबला जीत लिया मैन ऑफ द मैच रहे ललित कुमार ने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली और एक विकेट भी अपने नाम किया आज मैदान पर मौजूद रहे सचिव किरण सिंह, गौरव घिल्डियाल सनी ठाकुर ,टोनी, विपिन कुमार, आदि |
बेसिक एजुकेशन ने सिडकुल की टीम को 9 विकेट से हराया
वही आर्यन क्षेत्री क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए बेसिक एजुकेशन और सिडकुल मैच में बेसिक एजुकेशन ने सिडकुल की टीम को 9 विकेट से हराया बेसिक एजुकेशन के रूबल पवार ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे |
इरिगेशन ने ईएसआईसी पर जीत दर्ज की
कुआं वाला में खेले गए ईएसआईसी और इरीगेशन डिपार्टमेंट के बीच मैच में इरिगेशन ने ईएसआईसी को 17 रनों से हराया मैच के हीरो रहे प्रकाश बिष्ट जिन्होंने घातक गेंदबाजी की और चार बल्लेबाजों को पवेलियन की दिशा दिखाएं |






















