एमडीडीए ने सिडकुल को 8 विकेट से हराया
देहरादून | कुआं वाला में एमडीडीए और सिडकुल के बीच खेले मैच में एमडीडीए ने सिडकुल को 8 विकेट से हराया अनुराग नौटियाल ने शानदार तीन विकेट झटके जिसकी बदौलत सिडकुल की टीम 99 रनों पर आउट हो गई, मैन ऑफ द मैच बने प्रतीक बोहरा ने शानदार 73 रनों की पारी खेली 8 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
फॉरेस्ट 11 ने जिला सहकारी बैंक कोटद्वार को सात विकेट दी मात
आर्यन छेत्री क्रिकेट मैदान पर सुबह के मैच में फॉरेस्ट 11 ने जिला सहकारी बैंक कोटद्वार को सात विकेट से मात दी मैन ऑफ़ द मैच शुभम असवाल रहे जिन्होंने 43 रनों की पारी खेली फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से नीरज ने तीन विकेट लिए जिनकी घातक गेंदबाजी की वजह से फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने जिला सहकारी बैंक की टीम को 102 रनों पर आउट कर दिया।
दून सुपर कॉप्स ने सीएमओ की टीम को 39 रनों से हराया
दून सुपर कॉप्स और सीएमओ के बीच खेले गए मैच में दून सुपर कॉप्स ने सीएमओ की टीम को 39 रनों से हराया मैन ऑफ द मैच रहे दीपक कोठियाल ने शानदार गेंदबाजी करी और 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और 16 रन बनाए।
यूपीसीएल ने पिटकुल की टीम को 6 विकेट से हराया
आर्यन क्षेत्री क्रिकेट मैदान पर खेले गए यूपीसीएल और पिटकुल के बीच मैच में यूपीसीएल ने पिटकुल की टीम को 6 विकेट से हराया यूपीसीएल के अक्षय को मैन ऑफ द मैच दिया गया। यूपीसीएल की गेंदबाजी के आगे पिटकुल की टीम 92 रनों पर ऑल आउट हो गई सचिन गिरी ने भी बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की और दो खिलाड़ियों को आउट किया बल्लेबाजी करने उतरी यूपीसीएल की टीम के आशीष रावत ने 36 रनों की शानदार पारी खेली आज मैदान पर विपिन कुमार, सनी ठाकुर, पिंटू दबंग आदि मौजूद रहे |






















