देहरादून फुटबाल एकेडमी ने 38वे नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की उपविजेता फुटबाल टीम को किया सम्मानित
देहरादून | उत्तराखंड के इतिहास मे पहली बार उत्तराखंड फुटबाल टीम ने 38वे नेशनल गेम्स मे सिल्वर मैडल उपविजेता को कैश, मोमेंटो और फूलमालाओं से सम्मानित किया |मुख्य अथिति बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह रावत, डी एफ ए के संस्थापक अध्यक्ष/ हेड कोच, पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, रेफरी, इंटरनेशनल कोच, 38वे नेशनल गेम्स के कोर्डिनेटर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, विमल सिंह रावत, मनोज नेगी, राहुल बिजलवान, मानवेन्द्र सिंह रावत, विरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व इंडिया खिलाडी दिपेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सम्मानित किया गया | डी एफ ए गूलर घाटी रोड, भागरथी एंकलेव फुटबाल ग्राउंड मे किया गया डॉ रावत ने बताया हमें गर्व है की हमारे युवाओं ने बेहतरीन जलवा दिखाया टीम कप्तान अभिषेक रावत, आयुष बिष्ट, शशांक राणा तीनों ने विभिन्न मैच मे बेहतरीन कप्तान की भूमिका निभाई जिसमें कप्तान अभिषेक रावत की मैच के दौरान नाक टूट गयी, शशांक राणा का पैर टूट गया, निर्मल बिष्ट की आइब्रो कट गयी लेकिन हिम्मत है खिलाड़ियों की फिर भी अपना जलवा दिखाया डॉ रावत के सम्मानित करते हुए आंसू आ गए की ख़ुशी के आज हमारे उत्तराखंड के समस्त खिलाड़ियों ने दिल ख़ुश कर दिया 16 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया जिसमें अभिषेक रावत, शशांक राणा, आयुष बिष्ट, विरेन्द्र पांडे, शैलेन्द्र सिंह नेगी, शेर सिंह बोरा, अक्षय थापा, नीरज राणा, प्रवेश बिष्ट, नवीन रावत, अनुराग रावत, अजेंद्र सिंह, शशांक ममगाई, राजेंद्र सिंह बराला, वाजिद अली को किया गया | डॉ रावत ने कहा की आप सभी खिलाडी ने उत्तराखंड राज्य खेल फुटबाल का गौरव बढ़ाया है अब सरकार को हर खिलाडी को अपने वादे और खेल नीति के अनुसार प्रतेक खिलाडी को 8 लाख और सरकारी नौकरी शीघ्र प्रदान करनी चाहिए जिससे आने वाले युवाओं मे जोश बड़े और वो भी खेल के प्रति जागरूक हो, डॉ रावत ने कहा की उनकी एकेडमी के 5 साल से 17 साल तक के खिलाडी जो कोचिंग ले रहे है नेशनल खिलाड़ियों से बातचीत की अनुभव लिया, स्वागत किया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया |डॉ रावत विगत 26 वर्षो से उत्तराखंड के युवाओं को खिलाडी, कोच और रेफरी बना रहे है 27000 से अधिक का भविष्य बना चुके है जिसके कारण रावत जी को नेशनल गेम्स के मौली संवाद मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित भी किया था |डॉ रावत ने उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड स्टेट फुटबाल एसोसिएशन के सचिव अख्तर अली जी को तह दिल से धन्यवाद किया |





















