ऊर्जा कप खिताब से एक कदम दूर यूपीसीएल और सिंचाई विभाग की टीम, जानिए खबर
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, March 1, 2025 · Leave a Comment

देहरादून | ऊर्जा कप सेमीफाइनल मैच में आज पहला सेमीफाइनल सिंचाई विभाग और रेंज पैंथर्स पुलिस के बीच खेला गया जिसमें सिंचाई विभाग ने 4 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया, नितिन सोनी प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए! दूसरा मैच यूपीसीएल और सचिवालय के बीच खेला गया जिसमें यूपीसीएल ने 83 रन से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई, प्लेयर ऑफ द मैच किरण सिंह रहे, जिन्होंने 103 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली | कल रविवार को दो फाइनल खेले जाएंगे | महिलाओं का फाइनल कल सुबह 9:30 बजे और पुरुषों का फाइनल सुबह 11 बजे से खेला जाएगा |