T-20 क्रिकेट : “ऊर्जा कप” तीसरी बार यूपीसीएल के नाम
Posted by Pehchanexpress Admin on Sunday, March 2, 2025 · Leave a Comment

उपविजेता इरिगेशन टीम का रहा शानदार प्रदर्शन
देहरादून | आज ऊर्जा कप का फाइनल मुकाबला पुरुष वर्ग में यूपीसीएल और इरिगेशन के बीच खेला गया | बेहद रोमांचक मुकाबले में यूपीसीएल ने 3 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के हीरो अक्षय कुमार सिंह रहे जिन्होंने 3 विकेट लिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनरल सैमी सभरवाल, पीसी वर्मा, विपिन बलूनी, गजेंद्र बुधियाल, दीपक जोशी, प्रखर प्रकाश मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, लोकेश नौटियाल, सीपी मठपाल, अरुण कुमार यादव, वीरेंद्र नेगी, ऊर्जा समिति सचिव किरण सिंह, रवि बृज, प्रवेश सेमवाल,दीपक मधवाल, विराट चौधरी आदि मौजूद रहे |