देहरादून ए की टीम 7 विकेट से हारी, हरिद्वार की शानदार जीत
रुड़की/देहरादून | रुड़की में आयोजित अंतर जिला वीसीएयू का फाइनल मुकाबला देहरादून ए और हरिद्वार के बीच खेला गया जिसमें हरिद्वार ने 7 विकेट से मैच जीत लिया। देहरादून की तरफ से विजय सिंह बंटू ने 79 रनों की पारी खेली और स्कोर को 163 रनों तक पहुंचाया | हरिद्वार ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया |
अतिथि द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए देहरादून ए टीम के कप्तान किरण सिंह
जिसमें संजीव कुमार टीटू ने नाबाद 70 रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताया और मैन ऑफ द मैच रहे! टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन विजय सिंह बंटू, बेस्ट बॉलर अमरीश तोमर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट संजीव कुमार टीटू रहे! इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि वीसीएयू के अध्यक्ष राजीव त्यागी रहे और सीओ अमन बोहरा, देवेंद्र कुमार, प्रदीप ध्यानी, किरण सिंह, श्याम उदित,धीरज अग्रवाल,संदीप रावत,दीपक मधवाल, रवि बृज आदि मौजूद रहे |