सामाजिक कार्यकर्ता नीलांश शर्मा ने युवाओ का बढ़ाया हौंसला, जानिए खबर
देहरादून | पिछले 10 दिनों से मुंबई में आयोजित बिग हिट फुटबॉल से वापिस लौटे अपने देहरादून के युवा साथियों से आज हरिद्वार रेलवे स्टेशन पे मुलाक़ात की व सभी खिलाड़ियो और कोच को बधाई व शुभकामनाएं दी। मुंबई में जर्मनी के लिए स्लेक्ट हुए देहरादून के U13 से ईशांत गुसाईं व U15 के प्रधुमान सिंह, हर्षित साही व शरद कुमार। इन खिलाड़ियों के कोच अभिज्ञान पासबोला,मैनेजर गजेंद्र रावत, एडवाइज़र सतेंदर रावत का देहरादून के युवाओ को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान रहा है।





















