शिक्षाविद एवं समाजसेवी जितेंद्र कुमार डंडोना ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रों का किया मार्गदर्शन, जानिए खबर
देहरादून | आज गुरु नानक अकादमी, रायपुर रोड देहरादून में एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षाविद एवं निवेश सलाहकार जितेंद्र कुमार डंडोना द्वारा उच्च कक्षाओं में विषय चयन,विभिन्न करियर के अवसरों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों के विभिन्न सवाल लिए गए और उनकी शंकाओं का निवारण किया गया। सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा की गई और विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया गया। खेल, संगीत, नाटक, कला, टाइम मैनेजमेंट, व्यक्तिगत विकास एवं अन्य गतिविधियों में भाग लेने और उनके महत्व पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य डॉ डी.पी.एस गुप्ता एवं अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।





















