नैनीताल बैंक ने मनाया 104वां स्थापना दिवस
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, August 2, 2025 · Leave a Comment

देहरादून: नैनीताल बैंक का 104वां स्थापना दिवस आज क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय एवं आसपास की शाखाओं के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बैंक की सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत एक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 35 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया।शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शाखाओं एवं क्षेत्रीय कार्यालय की टीमों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी गईं। विशेष रूप से छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में डीआरएम सर राजेश भट्ट एवं एनएलपी प्रमुख अखिलेश नौटियाल भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से सभी का उत्साहवर्धन किया। समस्त आयोजन क्षेत्रीय प्रमुख मुकुल सनवाल के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।