देहरादून : स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन, जानिए खबर
देहरादून | अंतरराष्ट्रीय अग्र परिवार द्वारा आज 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन पटेल नगर स्थित होटल केलिसटा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूजा पोखरियाल , स्वाति उनियाल , राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमा गोयल, प्रदेश अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल, सचिव निधि गर्ग द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
दीपा, तरंग और अमिता ने देश भक्ति, रुचि, अर्चना ने कृष्णा जन्माष्टमी पर प्रस्तुति दी। निधि और मीरा ने यशोदा और शंकर जी पर प्रस्तुति दी। सिंधु जी ने भजन और आभा जी ने मल्हार गया। सभी को उपहार दिए गए और राष्ट्रीय गीत से कार्यक्रम का समापन हुआ।





















