खेल : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय के बच्चों ने फिर से मचाया तहलका
देहरादून | राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के आदर्श विद्यालय के बच्चों ने फिर से मचाया तहलका ग्वालियर में। जी हां यह खिलाडी अपनी अपनी कैटिगरी में पदक जीते हैं | लगभग 800 पैरा एथलीट का जमावड़ा लगा हुआ है इस वक्त ग्वालियर में। लगभग 22 प्रदेशों से जूनियर और सब जूनियर एथलीट यहां पर आए हैं | कंपटीशन बहुत जबरदस्त है क्योंकि इसी से अगले वर्ष दुबई में होने वाले यूथ एशियन गेम्स के लिए चयन है तथा साईं सेंटर्स के लिए भी चयनित होते हैं | एथलीट्स ।साथ ही ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट तथा विभिन्न एन जी ओ से यहां पर लोग लोग आए हुए हैं जिनकी नजर इन एथलीटों पर है | कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि यह संस्थान व संस्थान के आदर्श विद्यालय के प्राचार्य अमित शर्मा सर का पूर्ण सहयोग हैकिस्की वजह से हम हर जगह पदक जीतने में कामयाब हो रहे हैं। पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स को भी स्कूल में व संस्थान में पूरी सुविधाएं और सहयोग दिया जय है। अब सीनियर्स के साथ साथ जूनियर्स के भी पदक आने लगे हैं। इसके लिए देहरादून में की गई लगातार मेहनत काम आती है।जिसके कारण विभिन्न दिव्यांगों के खेलों में अलग अलग स्तर पर पदक जीत रहे हैं खिलाडी,संस्थान के निदेशक ने भी कोच और खिलाड़ियों को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य ही है दृष्टि दिव्यांगजन का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना | इस प्रदर्शन से विद्यालय में उत्साह है और अन्य विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ा है उनको एक दिशा भी मिली है |





















