“मोनाल कप” का आयोजन 30 नवम्बर से
Posted by Pehchanexpress Admin on Saturday, November 29, 2025 · Leave a Comment

सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा आयोजन
देहरादून | आप सभी को सूचित करना है कि सचिवालय क्रिकेट क्लब द्वारा दिनांक 30 नवंबर 2025 से महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में *मोनाल कप* का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 15 (13 पुरुष एवं 02 महिला) टीम प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे और यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में सफेद गेंद एवं रंगीन कपड़ों से खेला जाएगा।टूर्नामेंट का उदघाटन दिनांक 30.11.2025 को प्रातः 9 बजे महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा, जिसमे कर्नल अजय कोठियाल मुख्य अतिथि होंगे। इस बार का टूर्नामेंट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को समर्पित होगा।।